प्रियदर्शिनी सुविधा स्व सेवा केन्द्र में आम उपभोक्ता के दैनिक उपयोग की सामग्री जैसे दाले, चावल, मसाले, शक्कर, बेसन आदि हाथ से चुनाई-बिनायी कर विक्रय किया जाता है साथ ही सौन्दर्य प्रसाधन, प्रोव्हीजन, ग्रोसरी, हाउसहोल्ड सामग्री, स्टेशनरी, खुला खाद्य तेल आदि की लगभग 7000 वैरायटीज एक ही छत के नीचे उपलब्ध है ।
प्रियदर्शिनी केन्द्र में वर्तमान में बारकोड, स्केनर के माध्यम से कम्प्युराईज्ड बिलिंग की सुविधा है जिसमें ग्राहकों को अपने द्वारा क्रय की गयी सामग्री का कैश मेमो स्पष्टतः बिना किसी चूक के प्राप्त होता है ।
केन्द्र में सामग्री के क्रय हेतु आने वाली महिलायें एवं बुजुर्ग ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखकर बाजार की खरीददारी हेतु आर्कषक ट्रालियाॅं उपलब्ध कराई गयी है। साथ ही क्रय किये गये सामान को उपभोक्ताओं के वाहन तक पहुंचाने की व्यवस्था भी निषुल्क की गई है । शहरी उपभोक्ताओं द्वारा दालें, चावल, खड़ा अनाज, खड़े मसाले आदि की सफाई करने के बाद ही उपयोग किये जाने की आदत को ध्यान में रखकर प्रियदर्शिनी केन्द्र द्वारा सर्वप्रथम इन वस्तुओं की सफाई, बिनाई ,चुनाई कर विक्रय किया जाना प्रारंभ किया गया । इस कार्य के लिये केन्द्र में ठेका पद्धति पर श्रमिक कार्यरत हैं । प्रियदर्शिनी केन्द्र द्वारा अपने लाभमें से वर्ष भर अपने ग्राहकों हेतु समय-समय पर विभिन्न विक्रय प्रोत्साहन योजनायें चलाई जाती हैं जिसमें विभिन्न आकर्षक पुरूस्कार जैसे - फ्रिज, वाशिंग मशीन, टू इन वन, टी.वी. गोल्ड चेन , सिक्के तथा अनेकों गिफ्ट हेम्पर लकी ड्रा के माध्यम तथा नव वर्ष पर कैलेन्डर्स तथा अन्य राष्ट्रीय पर्वो पर भी उपहार योजनायें चलायी जाकर अपने ग्राहकों को लाभांवित किया जाता है ।
|